केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले उदयपुर पहुंचे भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवादसरकार की योजनाओं से जरुरतमंदों को मिल रहा संबल -अठावले

udaipur views

उदयपुर 6 जून। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा लागू योजनाओं से अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के जीवन स्तर में अपेक्षित बदलाव देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं से आमजन को सम्बल मिला है।
अठावले सोमवार को जिला परिषद् सभागार में केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति के सन्दर्भ में बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जलदाय आदि विभागों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं की प्रगति से अठावले को अवगत कराया गया। इसके बाद अठावले ने लाभार्थियों से संवाद किया सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
आरंभ में केन्द्रीय मंत्री के यहां पहुंचने पर जिला प्रमुख ममता कुंवर, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने स्वागत किया। आरंभ में सीईओ मनीष ने जिले की समग्र वैकासिक प्रगति को प्रस्तुत किया।
किशनलाल को मिला आवास:
लाभार्थियों से संवाद के दौरान जिले के किशनलाल गमेती ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है, जिससे अब वे अपने परिवार के साथ अपने आशियाने में सुकून से रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल एक लाख बीस हजार रुपए तीन किश्तों में उन्हें मिले एवं किसी भी प्रकार की परेशानी प्रशासनिक स्तर पर उन्हें नहीं हुई एवं सभी कार्य आसानी से पूरे हो गए।
मुद्रा लोन से मंजू ने की तरक्की:
इसी प्रकार से जिले की मंजू चौहान ने बताया कि उनका सपना था कि अचार बनाकर उसके विपणन का व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर बने एवं अपने परिवार को भी संबल प्रदान करे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से उन्होंने दो लाख रूपए का मुद्रा लोन स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया से लिया। इसके बाद मंजू के व्यापार ने दिन दुगुनी-रात चौगुनी तरक्की की और आज वे दस महिलाओं को भी रोजगार दे रही है। अब मंजू ने अपने व्यापर की सफलता से उत्साहित होकर 55 लाख रुपए के लोन हेतु भी आवेदन कर दिया है। मंत्री अठावले ने सम्बंधित बेंक द्वारा शीघ्र लोन राशि जारी करवाने के निर्देश एलडीएम को दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!