कॅरियर गाइडेन्स शिविर

आज दिनांक 26 जून 2022 को अन्जुमन फलाहुल मन्सूर सोसायटी एवं मन्सूरी महिला ख्वातीन संगठन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मन्सूरी जमाअत खाना मल्लातलाई उदयपुर में 10 वीं 12 वीं उŸाीर्ण बालक बालिकाओं एवं अन्य के लिए कॅरियर गाइडेन्स एवं काउन्सलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी नायब सदर हाजी शौकत हुसैन मन्सूरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ए.डी.पी.सी. जनाब मोहम्मद इकबाल शेख़ थे। विशिष्ठ अतिथि आर.ए.एस. अधिकारी जनाब इरफान हुसैन मन्सूरी थे।
उक्त कॅरियर गाइडेन्स शिविर में महेन्द्र कुमार जैन, मुख्य बलाॅक शिक्षा अधिकारी भीण्डर, जनाब इरफान हुसैन मन्सूरी, जनाब मोहम्मद इकबाल शेख़, जनाब रफीक मोहम्मद-पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रीमान् डाॅ. भरत चैबीसा, डाॅ हिना खान-प्रोफेसर राजस्थान विद्यापीठ, आदि विशेषज्ञों ने बच्चों को कॅरियर संबन्धी मार्गदशन प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन शमसुद्दीन मन्सूरी प्रिन्सीपल ने किया। अन्त में जनाब इसाक हुसैन नायब सैक्रेट्री ने सबका शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी मुबारिक हुसैन, हाजी मोहम्मद शेख़, पार्षद हिदयत तुल्लाह, महिला संगठन की अध्यक्ष उम्मे सलमा, डाॅ कनीज़ फातेमा, शाहीन बानो एवं मन्सूरी समाज के बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम आयोजन के लिए अताए ख्वाजा ग्रुप के मोहम्मद इरफान, हिन्द मोटर्स के मोहम्मद यासीन मन्सूरी, मन्सूरी टेन्ट के मोहम्मद रईस, मोहम्मद सलीम पेन्टर का भी सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम में सभी समाज के छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!