उदयपुर 18 अक्टूबर। जिले के कृषकों, कृषि श्रमिकों, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों एवं अन्य स्टेकहोल्डर के साथ कृषक संवाद कार्यक्रम 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा। यह जानकारी कृषि विस्तार उपनिदेशक माधोसिंह चंपावत ने दी।
गिर्वा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को
उदयपुर, 18 अक्टूबर। जिले की गिर्वा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे गिर्वा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी विकास अधिकारी केवाराम ने दी।
कार्तिक उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला में उमड़े लोग
उदयपुर, 18 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा ग्रामीण हाट, रेती स्टेण्ड के पास, सबसिटी सेन्टर पर आयोजित हो रहे कार्तिक उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में लोग उमड़ रहे है।
मेले में बाड़मेर प्रिन्ट बेडशीट, कुशन कवर, मांगरोल ड्रेस मेटेरियल, रेडीमेड वस्त्र, डोरिया की साड़िया, सलवार सूट, बन्धेज सहरिया, बुनकरों की बेडशीट, सोफा कवर, टीवी कवर, टेबल कवर, लकडी के खिलौने, ईमिटेशन ज्वेलरी, राजस्थान हेण्डलूम के वस्त्र, लेडिज गारमेन्ट, साडियां, होजरी आइटम आदि की स्टॉलो पर शिल्पियों/दस्तकारों द्वारा निर्मित उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध हो रहे हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य दस्तकार शिल्पकार को उनके उत्पाद का विक्रय करने हेतु स्थान उपलब्ध कराना है ताकि उनको उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके एवं ग्राहकों से सम्पर्क कर उनकी रूचि आदि का पता कर भविष्य में उत्पाद तैयार कर सकें। ग्रामीण हाट दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक निःशुल्क खुला रहेगा। उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा मेले के उत्पादों को खरीदने की अपील की है।