कृषकों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

कृषक उत्पादक संगठन गठन के लिए के लिए 5 ब्लॉक का चयन
उदयपुर 9 सितंबर। केन्द्रीय योजना के अंतर्गत उदयपुर जिले में कृषक उत्पादक संगठन हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति (डी-एमसी) की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर जिले में कृषक उत्पादक संगठन गठन के लिए 5 ब्लॉक गिर्वा, मावली, नयागांव, सायरा, गोगुन्दा का चयन किया गया। इन ब्लॉक के लिए मुख्य फसल का चयन कर राज्य सरकार के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया, जो पुराने कृषक उत्पादक संगठन सीबीबीओ द्वारा चलाये जा रहे है उनके लिए जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड  द्वारा सभी को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कृषि कल्याण मंत्रालय की एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एआइएफ अंतर्गत 3 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन 2 करोड़ तक की सीमा में सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयों, दाल, आयल व चावल, मिल, छंटाई, पैकेजिंग और ग्रेडिंग इकाइयों, बीज प्रसंस्करण, नर्सरी, कस्टम हायरिंग सेंटर, रेफ्रिजरेटर वाहन, स्मार्ट एवं सटीक खेती, जैविक इनपुट उत्पादन,राइपनीग चेम्बर, पात्र बुनियादी ढाँचे पर सोलर पेनल व कृषि सोलर पंप आदि योजनाएं शामिल है। एडीएम ने इन योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कर कृषक वर्ग को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने आभार जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!