भीलवाडा, 28 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार समाज में छिपे हुए रोगियों की खोज करने के लिए जिले के शहरी क्षेत्रों के स्लम एरिया, पेरी अरबन एरिया, कंस्ट्रक्शन साईट, औद्योगिक क्षेत्र एवं ईंट भट्टा क्षेत्रों में तथा सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनियों/आंगनबाडी/महिला आरोग्य समिति कार्यकर्ता आदि एवं स्थानीय पुरूष, स्वयं सेवक के दलों द्वारा घर-घर पहुंच कर कुष्ठ रोग के प्रारम्भिक लक्षणों के आधार पर जांच व परीक्षण कर कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को रोग की प्रारंभिक अवस्था में खोजने के लिए जिले में 14 दिवसीय ‘‘कुष्ठ रोगी खोजी अभियान’’ 12 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला व ब्लॉक मुख्यालयों पर आमुखीकरण कार्यशालाओं का आयोजन कर चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा बैठक कर कार्ययोजना बनाई जाएगी तथा अभियान की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। जिले में जागरूकता हेतु अभियान संचालन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रति आमजन को जागरूक किया जायेगा। 14 दिवसीय अभियान के दौरान एक भी कुष्ठ पीड़ित व्यक्ति खोज में छूटे नहीं इसलिए स्थानीय रूप से प्रशासन, सूचना, समाज कल्याण, शिक्षा आदि विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा समुदाय एवं परिवार को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देकर अपेक्षित जन सहयोग प्राप्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा माइक्रो प्लान अनुसार कार्य किया जायेगा तथा जिला व ब्लॉक स्तर से अधिकारियों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत पाये गये संदिग्ध कुष्ठ पीड़ित व्यक्ति में कुष्ठ रोग की पुष्टि हेतु संबंधित चिकित्सा अधिकारी जांच एवं परीक्षण करेगें तथा पुष्टि होने के उपरान्त तत्काल एम0डी0टी0 प्रदान कर उपचार प्रारंभ किया जायेगा।