कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को मिला बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड

जयपुर, 25 अगस्त। राजस्थान पर्यटन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, कई पर्यटन स्थलों को उनकी खूबियों के कारण कई अवार्ड मिल चुके हैं।

इस कड़ी में प्रदेश के कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड, 2022 मिला है। 

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री किशन रेड्डी ने दिल्ली में आयोजित समारोह में यह अवार्ड दिया गया। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री सी. पी. यादव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री रेड्डी ने राजस्थान में हेरिटेज पर्यटन को बेहतरीन बताया और कहा कि राजस्थान की कला, इतिहास, और विरासत अपने आप में अनूठी है। प्रदेश अपने किलों और महलों के लिए जितना जाना जाता है, उतना ही अपनी सस्कृति के लिए भी जाना जाता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!