मंत्री खराड़ी ने किया राणावाडा स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
खेरवाड़ा,राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि प्रदेश में किसानों का कल्याण और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है ।आदिवासी क्षेत्र में विकास की गंगा बहे तथा हर सुविधा का लाभ मिले इस हेतु राज्य सरकार संकल्प रत है।खराडी मंगलवार को क्षेत्र के राणावाड़ा ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावाड़ा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर ग्रामीणों की सभा को संबोधित कर रहे थे। खराडी में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश का किसान ,आदिवासी, गरीब ,पिछड़ा वर्ग लाभान्वित हो रहा है। प्रदेश के अन्नदाता को अधिक सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम क्रियान्वित किये जा रहे हैं। गांव व ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति के उत्थान के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।
इस दौरान ग्राम वासियों को पूर्व विधायक नानालाल आहारी ,पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर ,वरिष्ठ नेता पारस जैन ,मंडल अध्यक्ष ललित रावल ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मीणा व प्रधानाचार्य कल्पेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में जनजाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शंकर लाल मीणा,भाजपा नेता डायालाल लबाना ,पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी, मंडल महामंत्री साकरचंद लबाना ,पूर्व मंडल अध्यक्ष दौलत राम मीणा, मंडल महामंत्री मुकेश गामोठ, ललित जोशी, लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, सरेरा सरपंच दुर्गा भगोरा ,नटवर सिंह सिसोदिया ,उप सरपंच रणजीत सिंह,जवान सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक नरेश कलाल ने किया तथा आभार प्रधानाचार्य कल्पेश मीणा ने ज्ञापित किया ।
घोड़े पर बैठा कर बैंड बाजे के साथ ले गए समारोह स्थल पर
राणावाड़ा ग्राम पहुंचने पर मंत्री खराड़ी का ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़े ,बैंड बाजे व पुष्प वर्षा से स्वागत किया तथा घोड़े पर बैठाकर जुलूस के साथ समारोह स्थल पर ले जाया गया ।इस दौरान ग्रामीण नाचते गाते साथ में चल रहे थे । समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
किसान कल्याण और गरीब का उत्थान हमारी प्राथमिकता खराड़ी
