किसानों के ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
कलक्टर ने कहा-कोई किसान वंचित न रहे

उदयपुर, 30 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने संबंधित जिला एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस कार्य को प्राथमिकता प्रदान करें और कैंप आयोजित कर या प्रभावी कार्ययोजना से यह लक्ष्य प्राप्त करे ताकि एक भी कृषक वंचित न रहे। वहीं उन्होंने सभी कृषकों से अपील की है कि पीएम किसान में ई केवाईसी किए जाने की अंतिम तिथि आज र्ही है। ऐसे में निर्धारित समयावधि तक सभी कृषक पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से निःशुल्क अथवा जन सेवा केन्द्र पर 15 रूपये का भुगतान कर बायोमेट्रिक आधार पर ई केवाईसी करवा सकते है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं किए जाने की स्थिति में कृषकों को आगामी किश्त देय नहीं होगी।  
कलक्टर ने बताया कि कृषकों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रत्येक कृषक को वार्षिक छह हजार रूपए की सहायता दी जाती है। इस सुविधा को भविष्य में जारी रखने के लिये भारत सरकार द्वारा  ई केवाईसी की प्रक्रिया को किया जाना अनिवार्य किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!