कार चालक के साथ मारपीट कर कार लूटने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक विधी से संघर्षरत बाल अपचारी डिटेन

थाना गोवर्धनविलासः-दिनांक 15.11.2022 को प्रार्थी उमेश कुमार पिता भैरु लाल निवासी हिरणमगरी, सेक्टर 04, हिरणमगरी, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि में टैक्सी चालक का काम करता हुं। दिनांक 14.11.2022 को मै हिरणमगरी सेक्टर 05 में था। तभी मेरी टैक्सी वाहन स्वीफ्ट कार रजिस्ट्रेशन नम्बर त्श्र27 ज्। 7910 पर ओला कम्पनी से बुकिग प्राप्त हुई। लेकिन बुकिंग सिटी से बाहर होने के कारण मै कस्टमर से बात करके ओला की बुंकिग केंसल कर उस कस्टमर को मैं मेरी टैक्सी से 600 रुपये में होटल मक्खन काठीयावाडी, काया हाईवे पर छोडने के लिए गया। उन लडको को मैंने उनकी बताई हुई लोकेशन उदयपुर शहर से 20 किलोमीटर बाहर अहमदाबाद हाईवे पर मक्खन काठीयावाडी होटल काया पर छोड दिया। उनको वहाँ छोड देने के बाद जब मैने उन लडको से पैसे मांगे तो 10-15 मिनट के लिए बोला कि कोई पैसा लेकर आ रहा है। थोडी देर बाद उनमें से एक लडके ने मुझे पीछे से पकड लिया व बाकी दोनों ंलडके कार में जाकर बैठ गये व तीनों मेरी कार लूट कर भाग गये। कार में दस्तावेज, नगद राशि व एक मोबाईल फोन भी था। कानुनी कार्यवाही करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकाश शर्मा के निर्देशानुसार, कुंदन कांवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुरव भुपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलासमय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सुरेशपिता हुकमा राम निवासी दीगांव थाना करडा जिला जालौर हाल हिरणमगरी, सेक्टर 05, उदयपुर को गिरफतार किया गया व एक विधी से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन कर कार को बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। की गई है।
टीम सदस्यः-
01. संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास।
02. कालू लाल स.उ.नि.।
03. गणेश सिंह हैड कानि.18।
04. दिनेश सिंह कानि. 678।
05. बलवंत सिंह कानि आरटी।
06. लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!