कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

उदयपुर 17 नवम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के जन्म दिवस पर गुरूवार को को विद्यापीठ के तीनों परिसरों में कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का पगडी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक व पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के निष्ठावान, समर्पित, ईमानदार कार्यकर्ता संस्था की पूंजी व अभिमान है। विद्यापीठ का आज देश ही नहीं , विदेशों में भी अपना नाम अर्जित किया है। संस्थापक जनुभाई कहा करते थे कि सौ पेड लगाना आसान है लेकिन एक कार्यकर्ता तैयार करना बहुत ही मुश्किल है उनके अनुसार संस्था में कार्यकर्ताओं के आने का रास्ता बहुत बडा है लेकिन जाने का रास्ता बहुत छोटा है। संस्था आज देश ही नहीं पूरे विश्व में गुणवत्ता के आधार पर अपना परचम फहराया है ये सभी कार्यकर्ताओं की ही देन  है। नेक से ग्रेड के अलावा देश की कई एजेन्सियों ने देश में पहला स्थान दिया है। इस अवसर पर कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. भवानीपाल सिंह, प्रो. मंजू मांडोत, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन,  प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल,  डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. लाला राम लाट, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. नवल सिंह, सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. मानसिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी डॉ. हरीश शर्मा, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, बीएल सोनी डॉ. एसबी नागर,  डॉ. आशीष नन्दवाना, डॉ. सपना श्रीमाली, सत्यनारायण मंगरोरा, अजय श्रीवास्तव, डॉ. शेलेन्द्र मेहता  डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, आशीष एस नन्दवाना, आरीफ, उमराव सिंह राणावत, जितेन्द्र सिंह चोहान, डॉ. नजमुद्दीन, मुर्तजा अली, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. कुल शेखर व्यास सहित शहर के सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो ने प्रो. सारंगदेवोत का माला पहना कर स्वागत किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!