प्रो. सारंगदेवोत राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत
प्रो. सारंगदेवोत का किया भव्य स्वागत
उदयपुर 24 अगस्त / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का क्षेत्रीय सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत करने पर कुलपति सचिवालय में विद्यापीठ के तीनों युनिटों के कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का माला, उपरणा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। प्रो. सारंगदेवोत का 02 वर्ष का कार्यकाल रहेगा, जिसके अन्तर्गत उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, राजसमंद, चितौड़, भीलवाडा, जोधपुर, पाली, नागौर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर व जैसलमेर का कार्य क्षेत्र रहेगा। उक्त आश्य का पत्र क्षेत्रीय निदेशक पुनीत गोतम ने गुरूवार को प्रो. सारंगदेवोत को दिया।
प्रो. सारंगदेवोत 41 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के सदस्य हैं, नैक विजिटिंग टीम के भी सदस्य हैं तथा आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र में सलाहकार, राष्ट्र के एक प्रसिद्ध संगठन अखिल भारतीय कुलपति और शिक्षाविद् संघ की राष्ट्रीय पत्रिका के मुख्य संपादक व देश के कई विश्वविद्यालयों की विभिन्न समितियों के सलाहकार सदस्य हैं। उनके प्रयासों से विद्यापीठ ने वर्ष 2014-15 के संस्थानों और विश्वविद्यालयों से पेटेंट के लिए आवेदन करने में, देश भर के संस्थानों में द्वितीय स्थान और वर्ष 2015-16 में छठा स्थान प्राप्त किया। उनके अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शोध पत्रिकाओं एवं सम्मेलन कार्यवाहियों में 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वे अनेक आमंत्रित व्याख्यान दे चुके हैं। उनकी 10 पुस्तकें और 5 मोनोग्राफ प्रकाशित हो चुके हैं और उन्होंने अपने नाम से 25 पेटेंट्स का पंजीकरण करवाया है। उनके मार्गदर्शन में 38 शोध ग्रन्थ (पीएच.डी.) जमा हो चुके हैं और 9 शोधकर्ता पीएच. डी. कर रहे हैं।
इस अवसर पर कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, प्रो. सरोज गर्ग, जगदीश पालीवाल, विक्रम सिंह देवड़ा, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड, डॉ. कौशल नागदा, डा. बलिदान जै, डॉ. रचना राठौड, डा. अमी राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. पारस जैन, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, उमराव सिंह राणावत, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. प्रियंका सोनी, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. आशीष नन्दवाना, डॉ. तरूण श्रीमाली डॉ. सुनील चौधरी डॉ. ओम पारीक, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीप शक्तावत, डॉ. विजय दलाल, बाल कृष्ण शुक्ला, डॉ. नवीन दीक्षित, डॉ. अमित दवे, डॉ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, मुर्तजा, डॉ. नजमुद्दीन, कुंजबालाल शर्मा, डॉ. शाहबाद खान, भेरूसिंह खरवड़ सहित कार्यकर्ताओं ने प्रो. सारंगदेवोत का माला, उपरणा पहना कर सम्मान किया।