तंत्र—मंत्र के जरिए रातों—रात धन दोगुना करने का आरोप एक श्रद्धालु महिला ने लगाया था
उदयपुर। तंत्र—मंत्र के जरिए रातों—रात धन दोगुना करने को लेकर ओड़वाडिया स्थित कल्ला—बावजी के महंत के खिलाफ एक महिला के दर्ज कराए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अदालत में अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया। पुलिस की जांच में मामला झूठा पाया गया।
बताया गया कि ओड़वाडिया स्थित कल्लाजी वाबजी के महंत सलूम्बर निवासी दिनेश सोनी एवं लोकेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर सवीना थाना पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और षडयंत्र रचने के मामले में गवाहों के बयान तथा अन्य जांच में आरोप पूरी तरह मिथ्या पाए गए। जिसके बाद मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या—तीन शहर उदयपुर में पुलिस ने अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर शहर के सबीना थाने में सेक्टर 13 गोविंद नगर निवासी मीनाक्षी पाडिया पत्नी महेंद्र कुमार पाडिया ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 3 अपराधिक प्रार्थना पत्र पेश किया था। जिसमें बताया कि कल्लाजी बावजी के दर्शन करने जाती रहती थी। वहां आने वाले एक भक्त रवि सोनी ने उसे बताया कि यह चमत्कारिक स्थान है और यहां हर मन्नत पूरी होती है। इसी बीच उसकी महंत दिनेश सोनी पिता सूरजमल सोनी से मुलाकात हुई, जिसने खुद को कल्लाजी बावजी का दूत बताते हुए कहा वह तंत्र-मंत्र विद्या के जरिए मनचाहा काम करवा सकता है। अच्छी पहचान होने पर दिनेश सोनी का उसके घर आना—जाना जारी हो गया। महंत दिनेश सोनी ने घर पर आकर उन्हें घर में किसी डायन का साया बता कर ग्रह शांति के लिए हवन आदि कराने की सलाह दी। हवन करने के एवज में महंत दिनेश सोनी एवं लोकेश सोनी को पहली बार उसने 11 हजार रुपए दिए। बाद में दिनेश सोनी ने खुद को सिद्ध हस्त तांत्रिक बताते हुए तंत्र—मंत्र के जरिए रुपए दोगुने करने का लालच दिया। जिसमें वह आ गई थी और अलग—अलग समय करीब 30 लाख रुपए उसे दे दिए थे। मीनाक्षी ने बताया कि वह यह राशि अपनी परिचित अनीता जैन, तनीषा सुवालका, ओच्छाबाला कावड़िया, गुड्डी दांगी आदि से उधार लेकर आई थी। दिनेश सोनी के रुपए नहीं लौटाने पर मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 व 120 बी के तहत मामला दर्ज जांच की थी।
कल्लाजी—बावजी के महंत के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने लगाई एफआर
