कलक्टर ने वाहन चालक को किया निलंबित

उदयपुर 19 अक्टूबर। जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर पूल कार्यालय के वाहन चालक सरदार सिंह को निलंबित किया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रभा गौतम ने बताया कि इस वाहन चालक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित है। अतः राजस्थान असैनिक सेवाएं 1958 के नियम 13 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वाहन चालक को कलक्टर मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय उपखंड अधिकारी लसाडिया के कार्यालय में रहेगा एवं इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

वरिष्ठ नागरिकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उदयपुर 19 अक्टूबर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर में धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि औषधालय में पंचकर्म शिविर में 48 रोगियों का विभिन्न बीमारियों जैसे साइटिका, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, गठिया, जोड़ों का दर्द कमर दर्द एवं अन्य कई समस्याओं से जुड़े रोगियों का उपचार कर उचित परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी शिविर व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!