कलक्टर ने खेरवाड़ा गौण मंडी का किया निरीक्षण, मण्डी को जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

उदयपुर, 25 मई। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा बुधवार को खेरवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान कलक्टर ने खेरवाड़ा गौण मंडी का निरीक्षण किया और इसका उपयोग नहीं किए जाने की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंडी को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
आज अपराह्न में कलक्टर मीणा के निरीक्षण के दौरान मंडी में सभी व्यापारियों के व्यापार ना करने की स्थिति पाई। उन्होंने मौजूद लोगों व व्यापारियों से संवाद किया तो बताया गया कि मंडी प्रशासन द्वारा सभी व्यापारियों को भूखंड आवंटित कर दिए गए है और आवंटित भूखंडों पर दुकानें भी बना ली गई है परंतु 10 से 15 व्यापारी ही आवंटित भूखंडों पर बनाई दुकानों में व्यापार कर रहे है, शेष व्यापारी बाहर व्यापार कर रहे हैं।
कलक्टर ने इस पर तत्काल ही कृषि उपज मंडी समिति सचिव संजीव पण्ड्या से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि भूखंड आवंटन व दुकानों के निर्माण के बावजूद व्यापारियों द्वारा व्यापार न करने की स्थिति पर संबंधित व्यापारियों को दो से ज्यादा नोटिस दिए जा चुके है। अब इन व्यापारियों को 15 दिन का और मौका दिया जा रहा है और इस अवधि में व्यापारी यदि आवंटित दुकानों में व्यापार न करेंगे तो उन्हें भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कलक्टर ने मंडी सचिव को संबंधित व्यापारियों की बैठक लेते हुए मंडी को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश देते हुए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।  
गोदावरी डेम का भी किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने क्षेत्रीय भ्रमण केे दौरान गोदावरी डेम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां पर गोदावरी डेम में पानी की स्थिति एवं इस पानी के जलापूर्ति उपयोग के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने डेम के जल भराव क्षेत्र व मानसून के दौरान जल आवक मार्गों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और मानसून को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!