उदयपुर 26 जून। शहर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के दर-दर भटकने की सूचना एक समाचार पत्र के माध्यम से मिलने के बाद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश पर उसे तत्काल आशा धाम आश्रम में प्रवेश दिलवाया गया।
कलक्टर के निर्देशों पर सक्रिय हुए तारा सेवा संस्थान, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, पुलिस विभाग, महिला अधिकारिता विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए महिला को आशा धाम आश्रम में प्रवेश दिलवाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मानधाता सिंह ने बताया कि सुखेर थाना इलाके के बेदला माता मंदिर के पास घूम रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के गर्भवती होने की सूचना पर जिला कलक्टर मीणा के निर्देशों पर महिला को आश्रम में पहुंचाया गया और उसकी समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। फ़िलहाल महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है एवं आश्रम में उसकी देखभाल की जा रही है। महिला को शीघ्र ही भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में भिजवाया जाना प्रस्तावित है।
नशा मुक्ति विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां निवास कर रहे बालकों द्वारा नशामुक्ति विषय पर चित्र बना कर नशा मुक्ति का सन्देश दिया गया। इसमें आरोग्य सेवा संस्थान द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बालकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
समाज कल्याण अधिकारी हेमंत खटीक द्वारा बालकों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चे इन दिनों जल्दी नशे की लत के चलते आपराधिक मामलो मे लिप्त हो रहे हैं जो चिंताजनक है।
इस अवसर पर राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह के पिंटू डांगी, बालमुकंद वैष्णव, बबलू रावत, शांति लाल व संस्थान अध्यक्ष नरपत सिंह चौहान, संस्थान सदस्य सुनील पंचोली, रुद्रप्रताप सिंह, सुमेर आदि उपस्थित रहे।