करीब 60 लाख रूपये के जेवरात व नगदी की नकबजनी के मामले का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बावलवाडाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा गठित टीम ने थाना बावलवाडा के प्रकरण संख्या 103/2022 में करीब 60 लाख रूपये की नकबजनी के मामले का खुलासा कर प्रकरण में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता में प्राप्त की।

घटना का विवरणः- दिनांक 22.07.2022 को प्रार्थीया श्रीमती अनिता देवी पत्नि कल्पेश कुमार निवासी फुटाला, बावलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे ससुर साकरचन्द व सासुजी श्रीमती फुलीदेवी, अमरनाथ यात्रा के लिये गये हुये थे। घर पर मै व मेरी ननद, मेरा पुत्र व पुत्री एवं घरेलु नोकर थे। दिनांक 21.07.2022 को रात्री करीब 1.15 बजे के आस पास जहा हम सोये हुये थे उस के पास वाले कमरे का दरवाजा खुलने की आवाज आई तो मैने उठकर देखा तो दरवाजा खुला हो दरवाजे से भागते हुये दो अज्ञात बदमाश दिखे। फिर मैने पडोस के अंकल के घर जाकर अज्ञात बदमाशांे के बारे मंे बताया। मेरे अंकल एंव गाव के आस पास के लोग मेरे घर आये व कमरे के अन्दर जाकर देखा तो कमरे के अन्दर रखी अलमारी से सोने के जेवरात वजन करीब 873 ग्राम, चांदी के जेवरात वजन करीब 02 किलोग्राम, करीब 365000 रूपये नगद व मेरा मोबाइल अज्ञात

बदमाश चुरा कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 103/22 धारा 457-380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा मुकेश कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व विक्रम सिह पुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में टीम का गठन कर प्रकरण का खुलासा कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये थे। जिस पर टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 01. गणेश पिता बसु ढुहा निवासी बिजुडा, बिच्छीवाडा जिला डुंगरपुर, 02. अंकित पिता राकेश कुमार निवासी घाटी, पहाडा जिला उदयपुर व 03. भगवाना पिता बेचर निवासी बिजुडा, बिच्छीवाडा जिला डुंगरपुर को डिटेन कर पुछताछ की गई तो अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर तीनो अभियुक्तगणों गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से प्रकरण के माल मशरूका के बरामदगी के प्रयास जारी हो अग्रिम अनुसंधान जारी है। 

टीम सदस्यः- तेजकरण थानाधिकारी खैरवाडा, हेमंत कुमार अहारी थानाधिकारी बावलवाडा, नागेन्द्र सिह थानाधिकारी पहाडा, शम्भु सिह स.उ.नि. थाना पहाडा, सुखलाल हैड कानि.879, विनोद कुमार हैड कानि.2242, शम्भुसिह हैड कानि.2208, प्रभुलाल हैड कानि.07, शम्भु सिह कानि.2790, भगवाना राम कानि.956, बाबुलाल कानि.3240 12. श्री गजराज कानि.3150, मयंक कुमार कानि.2458 थाना पहाडा, लोकेश रायकवाल सायबर सैल, उदयपुर।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!