थाना खैरवाडाः-जिलापुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुकेश सांखलाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणव डूंगरसिंह चुण्डावतवृताधिकारी, वृतऋषभदेवके सुपरविजन मेंश्रीसबीर खान थानाधिकारी,खैरवाडामय टीम द्वारा खैरवाडा मंे भाग्योदय होटल के सामने नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी एक ईनोवा कार नम्बर आरजे 14 यूबी 1618 में चालक मोती सिंह पिता जुगत सिंह निवासी मीठडा, बाडमेर के कब्जे से MCDOWELLS No 1 Superior whisky For Sale in Haryana only के 50 कार्टून (प्रत्येक मे 12 बोतल 750 एमएल की ) कुल 600 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मय कार जब्त कर चालक मोतीसिंह को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायाल में पेश कर पी/सी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।शराब की कीमत करीब 06 लाख रूपये बतायी जा रही है।
टीम सदस्यः सबीर खान थानाधिकारी खेरवाडा, राकेश कुमार हैड कानि.2264, ताराचन्द हैड कानि.2159, कमल कुमार हैड कानि.2264, रणधीर सिंह कानि.1906, पुष्पेन्द्र चालक कानि.3328