कनक हॉस्पीटल ने मरीज का 2 लाख का बिल किया माफ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया सम्मान

उदयपुर, 17 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा एसटी एवं एससी वर्ग के उत्थान हेतु अस्पृश्यता से मुक्ति एवं अत्याचारांें की रोकथाम अभियान उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्राधिकरण के प्रयासों से कनक हॉस्पीटल के डॉ. अमित धींग ने चिकित्सालय में भर्ती एक एसटी वर्ग के मरीज का 2 लाख रुपये का बिल माफ कर मानवता का अनूठा परिचय दिया है। डॉ अमित धींग की इस पहल पर प्राधिकरण सचिव उदयपुर द्वारा उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार साहू, मानसिंह शेखावत, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, सुमित जाटव एवं सैय्द हुसैन आदि मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा के कार्यालय में कनक हॉस्पीटल में भर्ती मरीज के रिश्तेदार के साथ अधिवक्ता अशोक कुमार साहू, मानसिंह शेखावत, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, सुमित जाटव ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि प्रार्थी का भाई का ट्रावेल्स बस से दुघर्टना होने की स्थिति में पिछले दो माह से कनक हॉस्पीटल में भर्ती है। मरीज का दाया पैर चार जगह से टूट कर बिल्कुल बिखर गया था। मरीज कोे दो माह पहले कनक हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था, पिछले दो माह से अस्पताल में भर्ती होने पर उसकेे भाई का पैर लगभग ठीक हो गया है, लेकिन हॉस्पीटल का 2 लाख का बिल नहंीं चुका पा रहे है।
शर्मा ने अस्पताल प्रंबधन से बातचीत की मरीज एवं उसके परिवारवालांे से अस्पताल जाकर मिले। डॉ अमित धींग से भी मिले एवं मरीज के अस्पताल में प्रथम दिन से लेकर आज दिनांक तक किये गए इलाज का विवरण लिया ।एडीजे शर्मा ने डॉ. अमित धींग से बातचीत की कि मरीज ग्रामीण क्षेत्र का होकर एसटी वर्ग का है एवं घर की स्थिति खराब है। इस पर डॉ अमित घींग ने मानवीयता का परिचय देते हुए मरीज का 2 लाख रूपये का बिल माफ कर दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!