कटारिया व कलेक्टर ने दूध तलाई एवं लव कुश वाटिका का किया निरीक्षण

उदयपुर 6 अक्टूबर। उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा गुरुवार को नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ दूध तलाई एवं लव कुश वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दूध तलाई के सुधार के लिए नगर निगम आयुक्त को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। लव कुश वाटिका में निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने विकास कार्यों का अवलोकन किया। वन विभाग द्वारा वॉटर रिचार्ज हेतु किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। कलेक्टर ने सभी कार्यों की प्रभावी निगरानी करने एवं समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नवंबर तक मिल सकती है लव कुश वाटिका की सौगात
डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि लव कुश वाटिका का कार्य त्वरित गति से जारी है एवं कार पूर्ण होने के बाद शहरवासियों को टहलने, जॉगिंग करने, सुकून भरा वक्त बिताने, प्रकृति से रूबरू होने एवं ट्रैकिंग के लिए एक खूबसूरत स्थल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में राज्य के समस्त जिलों में लव कुश वाटिका का निर्माण किया जा रहा है एवं उदयपुर में निर्माणाधीन लव कुश वाटिका का कार्य संभवतः नवंबर में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!