उदयपुर 07 जून/ भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा शहर जिला की ओर से पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाजों के प्रबुद्धजनों से भाग लिया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत ने पहले सभी जातियों के प्रमुखों का परिचय करवाकर उपरने ओढाकर स्वागत करवाया व स्वागत किया।प्रभुलाल प्रजापत ने बताया की सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय ओम प्रकाश भड़ाना ने की ।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना ने कहा की आने वाले समय में जिस तरह राष्ट्र विरोधी ताकते देश में हावी हो रही हैं उससे ओबीसी समाज ही ओबीसी की सभी जातियों को साथ जोड़कर चुनाव में पार्टी को मजबूत करके लड़ सकता है। आनेवाले चुनाव में समस्त ओबीसी जातियों को पार्टी से जोड़कर पार्टी का जनाधार बढ़ाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करके मोदी जी के हाथ मजबूत करना है ।
मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र जी श्रीमाली ने राष्ट्र हित सर्वोपरी बताया व सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ,सुशासन,व गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत भाजपा के सभी 7 मोर्चो द्वारा जनहित व जनकल्याण के कार्य करने है। भाजपा की कथनी व करनी में सदैव समानता रही हैं, कोरोना काल हो या राष्ट्र में कोई भी आपदा आई हो भाजपा के कार्यकर्ता सदैव देश सेवा को तत्पर रहे है।
सम्मेलन में मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश जी सुथार,अनिल पटेल,मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत भाजपा जिला महामंत्री गजपाल सिंह जी,मनोज जी मेघवाल, मोर्चा जिला महामंत्री बाबूलाल ओड, रामलाल शाहू ,पार्षद छोगालाल भोई,देवेंद्र साहू ,रेखा ऊंटवाल, आदि सहित कई गणमान्य नागरिक व कार्यकता बंधु सहित ओबीसी पार्षद बंधु, विभिन्न ओबीसी समाज, प्रजापत, कुमावत, साहू, ओड़,सुथार,भावसार,दर्जी,कलाल पूर्बिया, गुर्जर, तेली, पटेल, डांगी, आदि जातियों के प्रमुख ,संरक्षक,अध्य्क्ष ,महामंत्री आदि उपस्थित रहे। भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन मोर्चा महामंत्री बाबुलाल ओड़ ने किया व धन्यवाद की रश्म महामंत्री रामलाल साहू ने अदा की।