ओपीएस लागू करने के निर्णय की चर्चा पूरे देश में – मुख्यमंत्री

विभिन्न कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया
चित्तौड़गढ़, 22 नवम्बर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के राजस्थान सरकार के फैसले की चर्चा पूरे देश में हो रही है और एक दिन यह योजना पूरे देश मे लागू होगी। मुख्यमंत्री ने अपनी चित्तोड़गढ़ यात्रा के दौरान इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में विभिन्न कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी का अगर भविष्य सुरक्षित होगा तो वह बेहतर कार्य करेगा इसलिए राजस्थान सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया। सरकार ने ओपीएस लागू करने की सिर्फ घोषणा ही नहीं की बल्कि इसे धरातल पर लागू भी कर दिया है और कई कर्मचारियों को इसका लाभ भी मिल चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी एवं पेंशनर संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ’हिंदुस्तान के पेंशन गांधी’ नाम दिया। उन्होंने संविदाकर्मियों का स्थाईकरण, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जैसे संवेदनशील फैसले लेने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  व राजस्थान विरासत संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत भी उपस्थित रहे।
हेलीपैड पर लगे अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे
इससे पहले पुलिस लाइन, चित्तौड़गढ़ स्थित हेलीपेड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगमन के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, आईजी उदयपुर रेंज प्रफुल्ल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला, बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह विधुड़ी, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, दिनेश खोड़िया सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
नीयत अच्छी हो तो जमाना अच्छा होता है – जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास
जिला प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप, पन्नाधाय की धरती पर जिस तरह अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है, ऐसा उदाहरण पूरे देश क्या दुनिया में नहीं मिलेगा। आज प्राइवेट अस्पताल में एक पैसा नहीं लगता, चिरंजीवी योजना ने लाखों लोगों को एक नया जीवन दिया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो अपना काम ईमानदारी से कर रहा है उसको सम्मानित करना ईमानदारी नहीं रखने वाले और जनता की सेवा नहीं करने वाले लोगों पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि वे जिला कलक्टर एवं एसपी के साथ जिले की सभी तहसीलों पर जाकर योजनाओं को लेकर फीडबैक लेंगे एवं आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब नीयत अच्छी होती है, तो जमाना अच्छा होता है। आज राजस्थान में ऐतिहासीक काम हो रहा है, क्योंकि सरकार की नीयत आम आदमी के लिए काम करने की है। उन्होंने पंडाल में उपस्थित जनसमूह से हाथ उठाकर पूछा कि काम बढ़िया हो रहा है या नहीं इस पर सभी ने हाथ उठाकर सहमति जताई। योजनाओं को जनता के बीच ले जाना हर अधिकारी का धर्म है, जो अधिकारी इस काम को पूरे समर्पण के साथ करेगा उस अधिकारी को सम्मानित करेंगे।
सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध – राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट
राजस्व मंत्री रामलाल जाट और शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने चिरंजीवी, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, इंदिरा रसोई जैसी योजनाओं को देशभर के लिए एक मिसाल बताया और इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन को पहुंचाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
मुख्यमंत्री गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाएं स्वर्ण अक्षरों से लिखी जायेगी – सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ आगमन पर अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़ के विकास के लिए इतना काम किया है, जितना 100 सालों में भी नहीं हुआ। इन सभी विकास कार्यों के लिए में चित्तौड़गढ़ जिले की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।
हजारों बरस नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, बड़ी मुश्किल से पैदा होता है चमन में दीदा-वर पैदा इन शब्दों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गरीबों और वंचितों के लिए किये गये कार्यों और योजनाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से सीख लेने की बात कही
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाएं इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ के लिए सेटेलाइट हॉस्पिटल, चंदेरिया में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, गाडरी समाज के आराध्य देव अनगढ़ बावजी का पैनोरमा, पन्ना धाय का पैनोरमा सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जी से मांग की। इस पर मुख्यमंत्री जी ने एक बार फिर दोहराया कि आप सभी मांगते मांगते थक जाओगे में देते देते नहीं थकूंगा।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़, गंभीरी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सावा, महेशपुरम, नगर परिषद के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण, गंभीरी मध्यम सिंचाई परियोजना के नहरी तंत्र का जीर्णोद्धार, मोड़ी खेड़ा महादेव एवं शादी लघु सिंचाई परियोजना का जीर्णोद्धार, लव कुश वाटिका, नवीन कन्या महाविद्यालय बस्सी भवन, ड्रग वेयर हाउस का विस्तारीकरण का शिलान्यास, पीएचसी नेतावल महाराज का उद्घाटन, पीएचसी रोलाहेड़ा का उद्घाटन, नवीन कृषि महाविद्यालय बस्सी का शुभारंभ,  गांधी वाटिका का लोकार्पण, राजीव गांधी उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण, इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरिय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण, इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!