एक दर्जन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के आवेदन तैयार कराए
यात्रा में दिखाई जा रही शिक्षाप्रद फिल्म डाल रही बच्चों पर गहरा प्रभाव
उदयपुर 5 अक्टूबर। बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में जमीनी स्तर पर चलाए जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा में सुखद परिणाम देखने को मिल रहे है। बुधवार को ओडा ग्राम पंचायत की गोदावतों का पाडा में यात्रा के दौरान कई व्यक्तियों के सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के आवेदन तैयार किए गए। इसके अलावा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दस्तक दी गई एवं योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित किया गया।
अमरलाल गमेती के बच्चों को मिलेगा पालनहार का लाभ
गोदावतों का पाडा निवासी विकलांग अमरलाल गमेती 23 वर्षों से पेंशन का लाभ ले रहे थे। इनके घर की स्थिति बहुत ही दयनीय है एवं इनके चार बच्चे चार बच्चे 13 वर्षीय संगीता, 12 वर्षीय पायल, 8 वर्षीय गौरव और 4 वर्षीय हैं। यात्रा के सदस्यों द्वारा देखा गया कि अमरलाल के बच्चे पालनहार योजना की पात्रता रखते हैं किन्तु सिर्फ जागरूकता के अभाव में इस परिवार को पालनहार का लाभ नहीं मिल पा रहा था। यात्रा दल के बाल मित्र इन बच्चों का पालनहार योजना के लिए आवेदन हाथों हाथ ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की। चारों बच्चों को मिलाकर 3500 प्रतिमाह आर्थिक लाभ परिवार को शीघ्र मिलने लगेगा।
पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन
फिल्म ‘डाली’ को प्रोजेक्टर के माध्यम से किया प्रदर्शित