प्रदेश के 13 जिलों के लिए 342.23 करोड़ रूपए की
183 छोटी पेयजल योजनाओं को मिली स्वीकृति
उदयपुर, जयपुर, 28 जुलाई। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 13 जिलों की 342.23 करोड़ रूपए लागत की 183 छोटी पेयजल योजनाओं (ओटीएमपी) को मंजूरी दी गई। इन पेयजल योजनाओं के माध्यम से इन जिलों के 258 गांवों के 63 हजार 707 घरों में नल के माध्यम से जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इन 183 छोटी पेयजल योजनाओं में अलवर जिले की 91, उदयपुर की 23, भरतपुर की 21, डूंगरपुर की 17, दौसा, श्रीगंगानगर एवं धौलपुर की 7-7, सीकर की 4, चित्तौड़गढ़, पाली एवं हनुमानगढ़ की 2-2 तथा राजसमन्द एवं बीकानेर जिलों की 1-1 छोटी पेयजल योजना शामिल हैं। इन जिलों के 258 गांवों को इसका लाभ मिलेगा जहां कुल 63 हजार 707 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
जेजेएम में अभी तक 27.59 लाख जल कनेक्शन
अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी ने बताया कि जल जीवन मिशन में अभी तक प्रदेश में 27 लाख 59 हजार हर घर जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जुलाई माह में अभी तक 70 हजार से अधिक जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं जो कि 31 जुलाई तक बढ़कर 80 हजार से अधिक हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में लगातार छोटी एवं वृहद् पेयजल परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी जा रही है। वित्त समिति में मंजूरी मिलते ही कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं ताकि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की देरी नहीं हो।