उदयपुर 13 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा 17 अगस्त बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों के संरक्षण हेतु जनसुनवाई करेंगे एवं जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों, एनजीओ, एससी वर्ग के निवासियों की परिवेदनाओं का निस्तारण करेंगे। इसके पश्चात वे 10:30 बजे से 11:30 बजे तक कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे एससी की खातेदार भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा किए गए कब्जे, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 183 बी सी में दर्ज मामलों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा एससी वर्ग हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, अनुज निगम की योजनाएं, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद की योजनाएं, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय विकास विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में वे तहसीलदारों से संबंधित तहसीलों द्वारा एससी की जमीन या सरकारी जमीन के कब्जे का विवरण लेंगे। इसके अलावा जलदाय विभाग, पीडबल्यूडी और अन्य विभागों संबंधी परिवेदनाओं को भी सुनेंगे।
एससी आयोग अध्यक्ष बैरवा 17 अगस्त को करेंगे जनसुनवाई
