एवीवीएनएल द्वारा झाड़ोल में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

विद्युत क्षेत्र में संचालित योजनाओं की दी जानकारी,
विद्युत के सही उपयोग को लेकर किया प्रेरित

उदयपुर 29 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 के तत्वावधान में पूरे देश में प्रत्येक जिले के दो स्थानों पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 बिजली महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को निगम कार्यालय सहायक अभियंता झाड़ोल के पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के बीच में कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बिजली बचाओ विद्युत तारों के छूने से हो रही विद्युत दुर्घटना के बारे में संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बारी-बारी से जन प्रतिनिधियों एवं निगम अधिकारियों द्वारा देश की आजादी से लेकर आज तक उर्जा के क्षेत्र में हुए कांतिकारी परिवर्तन एवं बदलाव के विषय पर प्रकाश डाला गया।
विद्युत क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी
मुख्य अभियंता उदयपुर द्वारा उर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चालू की गई योजनाओं जैसे राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, मुख्यमंत्री उर्जा किसान मित्र योजना आदि योजनाओं से झाडोल उपखण्ड में आये कातिकारी परिवर्तन के बारे में अवगत कराया। साथ ही अधीक्षण अभियंता द्वारा भी योजनाओं से संबंधित सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। विशेषकर मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना के तहत 7 हजार से अधिक किसानों के बिल शून्य प्राप्त हो रहे है एवं छोटे अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट प्रतिमाह की छूट एवं अन्य रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही विद्युत सप्लाई के बारे में प्रकाश डाला गया।
विद्युत का सही इस्तेमाल जरूरी – एसई के आर मीना
 अधीक्षण अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो से विद्युत के सही उपयोग हेतु आग्रह किया गया। उनके द्वारा निगम कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरणों के साथ काम करने का सुझाव भी दिया गया। कार्यक्रम में विधायक बाबूलाल खराडी, जिला प्रमुख ममता कुंवर, झाडोल उपप्रधान मोहब्बत सिंह राणावत, फलासिया प्रधान शंभू लाल कसोटा, फलासिया उपप्रधान हकरा भाई, संभागीय मुख्य अभियंता एन.एल. साल्वी, अधीक्षण अभियंता श्री के.आर मीना, अधीशाषी अभियंता मनोज सुहालका, सहायक अभियंता श्याम सुंदर मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!