एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाला दल जिला कलक्टर से मिला

प्रतापगढ़, 10 अगस्त। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में चार लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्र्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोट्र्स लाॅगेस्ट वल्र्ड आॅन फूट सेवा संस्थान के दल ने जिला कलक्टर सौरभ स्वामी से मुलाकात की। दल पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है।
जिला कलक्टर ने दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों एवं देशों में जारी कार्यक्रमों की जानकारी ली। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारी लाल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे है। 30 जुलाई 1980 को लखमीपुर में आई बाढ़ में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया था। तभी से पर्यावरण संरक्षण को जीवन का लक्ष्य बना लिया। लखनउ के जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए है। दल में महेन्द्रप्रताप और गोविंदनंद, विजयशंकर सहित 20 सदस्य है। सदस्यांे ने देहदान का संकल्प भी लिया है। 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!