उदयपुर। एम.बी.कॉलेज में वर्ष 1974-76 में अध्ययन कर चुके छात्रों का स्वर्ण जयन्ती समारोह के अवसर पर आज कुंभलगढ़ स्थित एक निजी रिसोर्ट में पुनर्मिलन हुआ।
एल्युमिनी छात्रसंघ के डॉ. एन.क.ेधींग ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व एक साथ विद्यार्थी जीवन जीनें वाले इन सभी पूर्व छात्रों ने दम्पत्ति के रूप में भाग लेकर अपनी पुरानी यादें ताजा की तो सभी के दिल खिल गये। युवावस्था में एक साथ रहें ये सभी लोग आज वरिष्ठ नागरिक के रूप में देख कर प्रसन्नचित्त हुए। आधी सदी बाद मिलें सभी ने एक-दूसरे को देखते ही पहिचान लिया।
इस समारोह में शामिल होने वालों में डॉ.एन.के.धींग, डॉ. मेनारिया, राजेन्द्र लोढ़ा, दलाल,सुराणा, कपूर,मुशवी, दोशी,पलोड़ हिंगड़ प्रमुख थे। उन्होंने बताया कि कुछ साथी बेंगलुरू,कपासन, डूंगरपुर, अहमदाबाद से आये थे। सभी ने दिलचप्स्प किस्से,गानें सुनायें। केंप फायर के साथ नाच-गान का लुत्फ उठाया।
एमबी कॉलेज के एल्युमिनी छात्रों के स्वर्णजयन्ती पर पुरानें छात्रों ने मिल कर यादें ताजा की
