एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी ने पशुओं के साथ मनाई राखी

उदयपुर, 10 अगस्त। एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी उदयपुर ने राखी का त्यौहार मनाया। सोसायटी की संस्थापिका डॉ. माला मट्ठा ने बताया कि पशुओं के प्रति प्रेम एवं आत्मीयता के साथ उनकी सुरक्षा के उद्देश्य से यह पहल की गई। उन्होंने श्वानों और गायों को राखी बांधकर उनको भोजन भी कराया। डॉ. मट्ठा का कहना है कि इन पशुओ का भी हर ख़ुशी और जीवन पर उतना ही हक़ है जितना हम इंसानों का है। कार्यक्रम में विशाल हिलोरिया, नरेश जणवा, मनीष पांचाल शुभम बडाला सहित सदस्य मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!