एनसीसी सेना में जाने की पहली सीढ़ी – प्रो. सारंगदेवोत

एनसीसी कैडेट्स के लिए राजस्थान की पहली अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की
स्मॉल फायरिंग रेंज का हुआ शुभारंभ
उदयपुर 22 जुलाई / राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साईंसेंस के परिसर में एनसीसी कैडेट्स के लिए बनी राजस्थान की पहली स्मॉल फायरिंग रेंज का शुभारंभ शुकवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, 10 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषल, डीन प्रो़. गजेन्द्र माथुर ने फायरिंग रेंज पर फायर करके किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि एनसीसी सेना में जाने की पहली सीढ़ी है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करना। उन्होने कहा कि ईश्वर ने सभी को 24 घंटे दिये है इसका उपयोग किस प्रकार करना है यह आपको तय करना है। युवाओं से आव्हान किया कि देश सेवा से कोई बड़ी सेवा हो नही सकती, युवा वर्ग इसमें आगे आये। डबोक परिसर में विद्यापीठ द्वारा मिलिट्री अकादमी की स्थापना की जायेगी जिससे केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई अग्नि वीर योजना के तहत सेना में जाने वाले विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। फायरिंग रेंज बनने से तैयारी करने में सुविधा रहेगी। 10 राज बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर डबोक परिसर में चल रहा है जिसमें 650 कैडेट्स भाग ले रहे है जिन्हे भी इस फायरिंग रेंज पर अभ्यास कराया जायेगा। एसएम अजय कुमार, सुबेदार शीशराम, जमुना प्रसाद, बीएचएम करण सिंह, हवलदार धर्मवीर सिंह, अलकेन्द्र सिंह, नरेन्द्र, हवा सिंह ने केडेट्स को फायरिंग के गुण सिखाये। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ. आनंद सिंह जोधा, डॉ. अरूणा परिहार, सौरभ सिंह राठौड, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. रोहित कुमावत सहित एनसीसी अधिकारी एवं विद्यापीठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!