एटीएम मशीन तोड चोरी करने के प्रयास मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सवीनाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार चन्द्रशील ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक नगर पूर्व के सुपरविजन में सुनील कुमार ईंचार्ज थाना सवीना मय टीम द्वारा थाना सवीना के प्रकरण संख्या 271/22 धारा 380, 511 भा.द.स. में अभियुक्त 01. साहदिल मन्सुरी उर्फ अजनान उर्फ अदबु पिता श्री मौहम्मद शरीफ निवासी मकान नं 20 खांजीपीर, उदयपुर 02. हसनेन पिता हमीद मौहम्मद निवासी भोपालगढ, गार्डन माला, कराइर्, भीलवाडा हाल किशनपोल, कच्ची बस्ती, सुरजपोल उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुछताछ में दोनांे अभियुक्तों ने एटीएम मशीन की चोरी करने के प्रयास से छेडछाड करना स्वीकार किया।
टीम सदस्यः– बीनेश कुमार हैडकानि.1484, लोकेश कुमार कानि.2201, मुकेश कुमार कानि.847, सुशील कुमार कानि.788, लालूराम कानि.2459, राजकुमार जाखड कानि.1684।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!