उदयपुर। मकान,दुकान, रिसोर्ट, या बिल्डिंग निर्माण की सोच कर उस राह पर आगे बढ़ना बहुत कठिन कार्य है क्योंकि निर्माण में आने वाली परेशानियों से भू-स्वामी काफी परेशान हो जाता है और ऐसे में आनन-फानन में लिये गये निर्णयों से उसका निर्माण का बजट बिगड़ जाता है। ऐसे लोगों के लिये सही जानकारी, गुणवत्तापूर्ण सामग्री, बजट और उचित दरों पर समान खरीदनें की जानकारी देने के लिये बीसीआई निर्माण लॉन्च किया जा रहा है।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया व्यापारियों का नेटवर्किंग ग्रुप है। जिसमें माह में दूसरे व चौथे शनिवार को सभी सदस्य आपस में मिलते है। दूसरे शनिवार को आयोजित बैठक में आने वाली नवीन तकनीक की जानकारी आदान-प्रदान किया जाता है। चौथे शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक में विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित कर उस क्षेत्र में उनके अनुभवों से सभी को रूबरू कराया जाता है।
बिजनेस सर्कल इंडिया द्वारा उदयपुर में ’बिजनेस सर्कल इंडिया निर्माण’ की स्थापना की जा रही है, जो आपके निर्माण संबंधी सभी आवश्यकताओं के लिए ’वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है।
उन्होंने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया निर्माण में उदयपुर के प्रमुख होलसेलर और रिटेलर जुड़े हुए हैं, जो कंस्ट्रक्शन से जुड़ी सीमेंट, कंक्रीट, रेत, टाइल्स, लोहा ,आर्किटेक्ट ,सेनेट्री सहित अन्य सभी निर्माण सामग्री उचित दरों पर उपलब्ध कराते हैं। यहां से आमजन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक जानकारी, बजट, लागत और सामग्री की दरें आदि की जानकारी मिलेगी, ताकि आप अपनी आवश्यकता अनुसार सही मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री खरीद सकें।
कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, वे बिजनेस सर्कल इंडिया निर्माण के ऑफिस पर आकर संपूर्ण जानकारी एवं सभी प्रकार के होलसेलर और रिटेलर्स के संपर्क नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
इस सेवा का उद्देश्य है कि आप आसानी से एक ही स्थान से आवश्यक निर्माण सामग्री की जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसे सौ फीट रोड़ शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में प्राप्त कर अपने निर्माण कार्य को सरलता और कम लागत में पूरा कर सकते है।