एक मुश्त समाधान योजना : दंडनीय ब्याज में मिलेगी छूट

उदयपुर, 2 दिसंबर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जयपुर ने एक मुश्त समाधान योजना 2022-23 के माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए अवधिपार ऋण चुकाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत् उदयपुर जिले के ऐसे बकायादार जिन्होंने निगम से ऋण लिया वह अवधिपार हो गया है। ऐसे बकायादारों को योजना के तहत् दंडनीय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। योजना के तहत् राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च  निर्धारित है। अंतिम तिथि बाद योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके लिए कार्यालय में किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!