— आदिवासी अंचल में महिला उद्यमशीलता बढ़ाने वाला बजट
उदयपुर। MSME उद्योगों को अगले 5 वर्षों में ₹2 करोड़ तक की फंडिंग सहायता से नव उद्यमियों के लिए विकास और अवसरों को बढ़ावा देने वाला बजट है जिसमें विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं के लिए भी अलग बजट प्रावधान रखा गया है। बजट घोषणा से आदिवासी अंचल में उद्यमशीलता व रोजगार बढ़ेगा।
युवाओं को ‘मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विनिर्माण के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ कौशल के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने, राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन इत्यादि योजनाओं से जल्द ही भारत एक वैश्विक व्यावसायिक ताकत बनेगा।
‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए युवा स्टार्टअप के विशेष प्रावधान से ये सब भारत के उद्योगों को प्रगति की दिशा में और तेजी से बढ़ाएंगे।