उदयपुर शहर में दिनांक 26 से 29 अक्टूबर 22 तक यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, यातायात उदयपुरः-दिनांक 26.10.2022 से 29.10.2022 तक उदयपुर शहर में यातायात पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी ।
01. रंग निवास से जगदीश चैक पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
02. चांदपोल से जगदीश चैक तक एक तरफा यातायात रहेगा। तथा जगदीश चैक से चांदपोल की तरफ कोई वाहन नही जाकर हाथीपोल की तरफ         जायेगा ।
03. तिपहिया व दुपहिया वाहनांे का आवागमन रहेगा लेकिन आॅटो रिक्शा चालक सवारी को ला ले जा सकते है लेकिन कही पर भी रोड पर                  आॅटो पार्क नही करेंगे। ट्राफिक व्यवस्था को व्यवधान किया तो आॅटो जब्त की कार्यवाही की जावेगी।
04. बडा बाजार से आने वाले वाहन जगदीश चैक की तरफ नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेगे ।
05. फतहसागर पर एक तरफा प्रवेश रहेगा जो नीलकण्ठ महादेव से प्रवेश होकर काला किवाड (ललित द होटल) से निकास रहेगा।
06. पर्यटक बसांे की पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी ।
01. सब्सिडी सेन्टर रेती स्टेण्ड के पास।
02. सहेलियो की बाडी आने वाली बसांे की पार्किंग सेंटमैरी स्कुल के पास व पुला पुलिया के आगे रहेगी ।
03. फतहसागर आने वाले बसो की पार्किग महाकाल मंिदर से आगे रानी रोड पर रहेगी ।
नोटः-पर्यटक बसो का रूट पारस से रेती स्टेण्ड, जडाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चैराहा, प्रतापनगर, पुराना आरटीओ, महिला थाना, मेवाड सर्कल, आरके सर्कल, फतेहपुरा सर्कल, फतेहपुरा चैकी, सहेलियो की बाडी, चेटक सर्कल, काला किवाड, रानी रोड आ जा सकेगी ।
नोटः- दिनांक 26.10.2022 से 29.10.2022 को रात्रि 10.00 बजे से 01.00 बजे तक अहमदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) का रूट पारस तिराहे से रेती स्टेण्ड़, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम हो रहेगा एंव नाथद्वारा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का (ट्रकों) का रूट सुखेर बाईपास से हो प्रतापनगर चैराहा हो अहमदाबाद जा सकेगा ।
उक्त दिवसों को दुपहिया व चैपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगीः-
01. टाउन हाॅलनगर निगम पार्किग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
02. देहलीगेट तैयबिया स्कूल के सामनें वाहन पार्क कर सकेंगे।
03. चांदपोल के पास नगर निगम पार्किग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
04. हाथीपोल गेट के पास पार्किग व चेतक सर्कल गांधी ग्राउण्ड गुरू गोविन्द स्कुल के पास पार्किग में पार्क कर सकेंगे।
05. गुलाब बाग के पास पीडब्लयुडी कार्यालय के पास नगर निगम पार्किग में पार्क करेगे।
06. दुध तलाई पार्किग पर वाहन पार्क कर सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!