अति सूक्ष्म से विशाल गणपति स्वरूप और कलात्मक पेंटिंग का नायाब संग्रह
एक स्थान पर दिखेंगे गजानन के 1 हजार स्वरूप
उदयपुर 29 अगस्त। अति सूक्ष्म से सूक्ष्म और मध्यमाकार से विशाल गणपति के एक हजार कलात्मक संकलित स्वरूपों की पांच दिवसीय विशाल प्रदर्शनी उदयपुर में रविवार से प्रारंभ हुई है। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में शहर के ख्यातनाम फोटो जर्नलिस्ट राकेश राजदीप के व्यक्तिगत संकलन वाले गणेश स्वरूपों की इस प्रदर्शनी के प्रति उदयपुरवासियों में जबर्दस्त उत्साह है।
इस प्रदर्शनी में जयपुर और उदयपुर के स्थापित तथा नवोदित कलाकारों की चित्रकारी के साथ शिल्पकारों की कलाकृतियों का नायाब संग्रह प्रदर्शित किया गया है।
यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश शर्मा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी, बिंदु घनश्याम शर्मा, डॉ प्रेम भंडारी और खुशवंत सिंह सरदलीया ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा पर दूर्वा अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित करके प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान दिन भर सैकड़ों शहरवासियों सहित कलाप्रेमियों ने मिट्टी, मार्बल, रेजि़न, फाइबर, चांदी और अन्य रत्नों से निर्मित गजानन के मोहक रूपों वाली प्रतिमाओं को निहारा। प्रदर्शनी देखने आए प्रकाश तातेड ने बताया कि इस प्रदर्शनी में मोती, चावल और हल्दी की गांठ पर बने अति सूक्ष्म गणेश दर्शन वाकई लुभाते हैं। एक साथ सहस्राधिक मनोरम छवियां देख कर आनन्द मिलता है।
प्रदर्शनी सूत्रधार राकेश राजदीप ने बताया कि पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन गुरुवार 1 सितंबर को होगा। भुवाणा मेन रोड स्थित शर्मा हॉस्पिटल के पास अरुणोदय आर्ट म्यूजियम पर लगी इस प्रदर्शनी को शहरवासी रोजाना सुबह 11 से शाम 7 बजे तक निशुल्क देख सकते हैं।
उदयपुर में शुरू हुई पांच दिवसीय गणेश दर्शन प्रदर्शनी
