उदयपुर, 6 जुलाई। उदयपुर जिले में मानूसन का दौर जारी है। जिले में मंगलवार को सर्वत्र अच्छी वर्षा हुई। सेमारी में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जिला कलक्टर कार्यालय के भू अभिलेख अनुभाग से प्राप्त सूचनानुसार जिले में मंगलवार को औसत 30.82 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जिसमें सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा सेमारी में दर्ज की गई। वहीं गिर्वा में 23 मिमी, बड़गांव में 6 मिमी, गोगुन्दा में 16 मिमी, वल्लभनगर-कोटड़ा में 19-19, मावली में 24, लसाडिया व कानोड़ में 26-26, सलूंबर में 71, सराड़ा में 18, खेरवाड़ा में 20, ऋषभदेव में 41, झाड़ोल में 27, भीण्डर 56, कुराबड़ में 20 तथा नयागांव में 22 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
उदयपुर में मानसून का दौर जारी-सेमारी में सर्वाधिक 90 मिमी वर्षा
