भव्य आयोजन में दिया महिलाओं को प्रोत्साहन, उत्सवी माहौल में श्रेष्ठ महिलाओं को दिया सम्मान भी
उदयपुर 26 अगस्त। महिला समानता दिवस के मौके पर शुक्रवार का दिन महिलाओं के नाम रहा। उत्सवी माहौल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार में हुआ. इस दौरान जिले के कोने-कोने से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सैकड़ों महिलाएं एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सम्मिलित होने पहुंची। सभी में महिला समानता दिवस को लेकर उत्साह नज़र आया। इस दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, जिला परिषद एसीईओ विनय पाठक, सेव द गर्ल चाइल्ड ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भी इसी तर्ज पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इन आयोजनों को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश स्तर से संबोधित किया।
उदयपुर की विमला बोली, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है संजीवनी:
महिला समानता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने 5 जिलों के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस संवाद दौरान उदयपुर की सुंदरवास निवासी विमला देवी बेदी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए संजीवनी साबित हुई है। विमला ने केबिनेट मंत्री भूपेश को बताया कि चिरंजीवी योजना में उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पीटल में उनका किड्नी ट्रान्सप्लाण्ट हुआ और करीब 2.15 लाख रुपये का पूरा ईलाज निःशुल्क मिला। ट्रान्सप्लाण्ट से पूर्व डायलायसिस भी निःशुल्क योजना के अन्तर्गत होता था। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके पति के प्रॉस्ट्रेट का 15 हज़ार का इलाज भी इस योजना में निःशुल्क हुआ था। उन्होंने राज्य की अन्य महिलाओं को भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। इस वर्चुअल संवाद दौरान जयपुर से मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी मौजूद रही।
आज की महिला शक्ति हर क्षेत्र में आगे-श्रीमती कटारा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं गिर्वा प्रधान श्रीमती सज्जन कटारा ने कहा कि आज के दौर में महिला शक्ति ने हर क्षेत्र में अग्रणी रहकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में आज महिला समानता दिवस मनाया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश का आभार जताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री सदैव तत्पर है। उन्होंने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा का भी आभार जताते हुए कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में इस अंचल की महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित की है।
डॉ. दिव्यानी हमारा गौरव- श्रीमती कटारा
प्रधान श्रीमती कटारा ने कहा कि इस कार्यक्रम के डॉ.दिव्यानी कटारा का हमारे बीच होना गौरव बात है। उन्होंने कहा आज इस आदिवासी क्षेत्र की प्रतिभा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर पूरे आदिवासी क्षेत्र और उदयपुर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने युवा आदिवासी प्रतिभाओं को डॉ. दिव्यानी से प्रेरित होकर आगे बढ़ने की भी बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर के प्रशासनिक क्षेत्र में विभिन्न अधिकारी पद पर महिलाओं का होना भी गौरव की बात है।
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें-कलक्टर
कलक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने समूहों में काम करते हुए महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का रोल अहम है ऐसे में महिला वर्ग सरकार की विभिन्न कल्याणकाारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। कलक्टर ने इस आयोजन के लिए संबंधित विभागों को बधाई दी और विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। कलक्टर ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एवं युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए सभी को समन्वित प्रयासों से इस आयोजन को सफल बनाना है।
आज हम किसी से कम नहीं-डॉ.दिव्यानी
कार्यक्रम में महिलाओं के हुजूम को प्रोत्साहित करते हुए सेव द गर्ल चाइल्ड ब्रांड एम्बेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने कहा कि आज के दौरे पर हम किसी से कम नहीं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रोत्साहन के बूते आदिवासी अंचल की बेटियां लगन व मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश,प्रदेश व इस अंचल का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आगे बढ़ने का संदेश दिया व कहा कि किसी भी रूप में अपने को पिछड़ा न समझें और लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते रहे।
सफल महिलाओं ने दिया प्रेरक संबोधन:
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा सा्रेत रही पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी, एशियन सिल्वर मैडल चैम्पियन हमीदा बानो, राजीविका की किरण देवी मीणा, प्रधानचार्या किरण बाला किरण, शिक्षाविद् प्रो. गायत्री तिवारी, आरसेटी की प्रियंका भंडारी, रहाड़ा फाउण्डेशन की अर्चना चारण आदि ने भी अपने प्रेरक संबोधन से मौजूद महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजीविका, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, चिकित्सा विभाग के कार्मिक एवं महिला मेट को प्रशस्ति पत्र व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
साढ़े 40 करोड़ के ऋणों का हुआ वितरण:
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि राजीविका के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों के सहयोग से साढ़े चालीस करोड़ रुपयों के ऋणों का वितरण रही। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा व अतिथियों ने जिले के 2 हजार 540 समूह को 40 करोड़ 50 लाख रुपये के ऋण राशि के चैकों का वितरण किया। इस मेगा ऋण वितरण शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 7 करोड़ 44 लाख, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 7 करोड़ 17 लाख, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा 7 करोड़ 15 लाख, इंडियन बैंक द्वारा 4 करोड़ 2 लाख, एचडीएफसी बैंक द्वारा 4 करोड़ 84 लाख, यूसीसीबी द्वारा 2 करोड़ 92 लाख, आईसीआईसीआई द्वारा 3 करोड़ 32 लाख, पीएनबी द्वारा 5 करोड़ 27 लाख, यूबीआई द्वारा 3 करोड़ 4 लाख, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 22 लाख, केनरा बैंक द्वारा 71 लाख और सीबीआई बैंक द्वारा 20 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।
प्रदर्शनी, जादू और कठपुतली का दिखा आकर्षण:
महिला समानता दिवस के मुख्य समारोह में जिला परिषद व अन्य विभागों के तत्वावधान में लगाई गई प्रदर्शनी, महिला समूहों के उत्पादों के स्टॉल्स ने जहां अतिथियों व संभागी महिलाओं को आकर्षित किया वहीं स्वागत द्वार पर महिलाओं के स्वागत के लिए लगाई गई कठपुतलियों ने सम्मोहित कर दिया। इस दौरान उदयपुर की बेटी जादूगर आंचल के मैजिक शो का भी महिलाओं ने पूरा-पूरा लुत्फ उठाया। मुख्य कार्यक्रम दौरान लोक कला मंडल के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के गीत का लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।