उदयपुर में नाबालिग ने कार से चार जनों को रौंदा, वीडियो सामने आया तो पुलिस ने हिरासत में लिया

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में 16 साल के एक नाबालिग ने कार से चार जनों को रौंद डाला, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपित नाबालिग का हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कार नाबालिग के फूफाजी के नाम रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। शुक्रवार देर शाम दसवीं में पढ़ने वाला 16 साल का नाबालिग कार चला रहा था। जो अचानक बेकाबू हो गई और उसने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को चपेट में ले लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा का कहना है घायलों में शामिल टेकरी चौराहा निवासी चंचल शर्मा (37) पत्नी पुष्कर शर्मा की हालत गंभीर है। वह शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पीपली चौराहा से गारियावास की ओर जा रही थीं। बेकाबू कार की चपेट से वह दस फीट तक सड़क पर घिसटती चली गई। दीवार से टकराने के बाद कार रूकी तब लोगों ने उसे संभाला और पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके चेहरे, हाथ और गर्दन पर चोटें आई हैं। हादसे में इसी क्षेत्र का रहने वाले अशोक मीणा के पैर की हड्डी टूट गई, जो जेबी आर्थोपेडिक हॉस्पिटल में भर्ती है। जबकि अन्य दो जनों को सामान्य चोटें आईं। नाबालिग दसवीं का विद्यार्थी है और उसके पिता राजेश कोठारी के अलावा कार मालिक, जो नाबालिग के फूफा हैं, को थाने बुलाया गया है। नाबालिग जब कार चला रहा था, उसके पास उसका सहपाठी भी कार में था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!