झीलों की नगरी में शुरू हुआ गोवा एटदीरेट 60
उदयपुर 16 सितंबर। गोवा सरकार के सूचना और प्रचार विभाग व गोवा पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित गोवा एटदीरेट 60 रोड शो का शुभारंभ शुक्रवार को उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में हुआ। इस आयोजन के तहत उदयपुरवासी एवं पर्यटक गोवा की कला-संस्कृति की झलक को देख व जान सकेंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना, सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, सेलिब्रेशन मॉल की केन्द्र प्रमुख शैफाली बजाज, गोवा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश काले, गोवा जीटीडीसी के उप महाप्रबंधक दीपक नार्वेकर, सूचना और प्रचार विभाग गोवा के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी अल्ल्विन परेरा ने दीप प्रज्ज्वलन कर रोड शो का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों का गोवा की परंपरागत संस्कृति अनुरूप स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गोवा पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक रोडलिन मस्कारेन्हास व सूचना और प्रचार विभाग गोवा के एआईओ किरण मुनंकर सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, कला-संस्कृति प्रेमी व शहरवासी उपस्थित थे।
गोवा व उदयपुर में है नैसर्गिक व सांस्कृतिक समानताएं:
इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक और पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर और गोवा समानताएं रखते हैं और दोनों प्रमुख पर्यटन स्थल है। सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने कहा कि देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष व आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसके साथ नैसर्गिक व सांस्कृतिक समानताएं रखने वाले गोवा की सरकार का यह आयोजन भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर गौरवान्वित कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से गोवा व राजस्थान की संस्कृति का समन्वय होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उदयपुर वासियों व पर्यटकों से इस आयोजन का लुत्फ उठाने का आह्वान किया।
गोवा की कला-संस्कृति का प्रतिबिंब है रोड शो:
गोवा सरकार के पर्यटन उपनिदेशक राजेश काले ने कहा कि पर्यटन विभाग ने हर गुजरते साल गोवा में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। गोवा विश्व मानचित्र पर एक पर्यटन स्थल है। गोवा जीटीडीसी के उप महाप्रबंधक दीपक नार्वेकर ने बताया कि गोवा एटदीरेट 60 रोड शो विभिन्न शहरों के लोगों से बड़े पैमाने पर जुड़ने और गोवा सरकार को प्रदर्शित करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस रोड शो के माध्यम से पर्यटन विभाग राज्य की मुक्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को बताने के साथ-साथ गोवा के पर्यटन पहलुओं और नए उत्पादों को बढ़ावा देना, उन्हें गोवा की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए आमंत्रित करना चाहता है।
18 सितंबर तक चलेगा रोड शो:
जनसंपर्क अधिकारी आल्विन परेरा ने इस आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह शो 18 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसका आमजन लुत्फ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह रोड शो भारत के छह शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। पहला शो अहमदाबाद में आयोजित किया गया था और जल्द ही वाराणसी, मदुरै, तिरुवनंतपुरम और मैसूर शहरों में आयोजित होने की योजना है। शुभारंभ अवसर पर गोवा के लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी।