उदयपुर में जल्द खुलेगा फुल टाईम लीगल एड डिफेन्स सिस्टम कार्यालय

उदयपुर 27 अगस्त। विभिन्न न्यायालयों में मूल आपराधिक प्रकरणों, अपीलो व अन्य कार्यवाहियों में अभियुक्तगण की प्रभावी एवं उपयोगिता पूर्ण पैरवी करने हेतु फुल टाईम लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल स्कीम 7 सितम्बर से पहले शुरू होगी।

न्यायालय परिसर उदयपुर में अभियुक्त की पैरवी हेतु फुल टाईम लीगल एड डिफेन्स सिस्टम कार्यालय खुलेगा। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी सहायता एवं पैरवी हेतु अनुभवी अधिवक्तागण में से एक डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं दो असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल का निर्धारित योग्यता के आधार पर चयन होगा।

सदस्य सचिव राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के क्रम में विभिन्न न्यायालयों में मूल आपराधिक प्रकरणों, अपीलो व अन्य कार्यवाहियों में अभियुक्तगण की प्रभावी एवं उपयोगिता पूर्ण पैरवी करने हेतु फुल टाईम लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल स्कीम को प्रभावी बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर में यह कार्यालय खोला जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि विभिन्न न्यायालयों में मूल आपराधिक प्रकरणों, अपीलो व अन्य कार्यवाहियों में अभियुक्तगण की प्रभावी एवं उपयोगिता पूर्ण पैरवी करने हेतु फुल टाईम लीगल एड डिफेन्स सिस्टम कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर द्वारा 7 सितम्बर से पूर्व खोला जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!