उदयपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभांरभ

आजादी को सुरक्षित रखने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेः विधायक कटारिया

उदयपुर 15 अगस्त, 2022। देश की आजादी को सुरक्षित रखने के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। यह बात आज सोमवार को केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार  उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विधालय के सभागार मे आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबधित करते हुए उदयपुर शहर विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटाारिया ने कही।

उन्होने ने कहा की देश की आजादी हमें बहुत मुश्किल से मिली है इस आजादी को बचाए रखने के लिए देश के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करनी होगी । उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी मे देश के विकास की गाथा एवं 1857 से 1947 के तक के आजादी से जुडे इतिहास को बखूबी से दर्शाया गया हैं इस जानकारी अपने जीवन मे आत्मसात करे।

उन्होने इस अवसर पर केंद्र सरकार की आठ साल की उपलब्धियो, अग्निपथ योजना, स्वच्छ भारत अभियान, कोविड टीकाकरण सहित अनेक योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन समूदाय से अपील की वह इन योजनाओ की जानकारी हासिल कर लाभ उठाऐ। उन्होने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन मे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए जैसे हमारे देश की सीमाओ पर तैनात सैनिको द्वारा जिस समर्पण भाव से अपनी सेवा देते है ठीक उसी प्रकार देश के हर नागरिक को अपना कर्तव्य पालन करते हुए देश के निर्माण मे भागीदारी निभानी चाहिए।

प्रारंभ मे विधायक कटारिया, सीडीपीओ उदयपुर शहर निधी रानी जोशी, विधालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी, एसडीएमसी सदस्य सुरेश कुमार  जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 शंकर बामणिया एवं सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर दिनांक 15 से 17 अगस्त, 2022 आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभांरंभ किया। इस अवसर पर अतिथियो का स्वाग्त करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने विभाग की गतिविधियो एवं तीन दिवसीय प्रदर्शनी के उद्देश्यो तथा प्रदर्शनी मे दर्शाई गई जानकारी के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उदयपुर सीडीपीओ निधी रानी जोशी ने प्रधनमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान सहित अनेक विभागीय योजनाओ के बारे मे बताया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 शंकर बामणिया ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड बूस्टर डोज सहित अनेक स्वास्थ्य योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जनजातीय विकास विभाग, कृषि एवं उधान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत समिति गिर्वा द्वारा विभागीय स्टॉंल लगाकर विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आजादी से जुडे पहलुओ पर मौखिक प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता तथा देश भक्ति गीत-गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।  प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभाग के पंजीकृत दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर आजादी के महत्व का संदेश दिया गया एवं हर घर तिंरगा-हर मन चाहे तिरंगा अभियान के तहत अतिथियो एवं अधिकारियो/कर्मचारियो एवं प्रतिभागियो को तिरंगा बैज लगाया गया एवं पोस्टर का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विधललय परिसर में वृक्षारोपण भी किया । राजकीय फतेह  उच्च माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी  ने कहा कि आजादी का अमृृत महोत्सव के तहत लगाई गई इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।

प्रदर्शनी मे अनेक विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारियों , विधालय के छात्र एवं छात्राए एनसीसी कैड्टि , स्काउट गाइड ,आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा प्रचेता , साथिनो बडी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!