उदयपुर बैडमिंटन संघ के चुनाव संपन्न

कमल भंडारी बने अध्यक्ष सुधीर बक्शी बने सचिव
 उदयपुर 20 जुलाई। उदयपुर के भंडारी दर्शक मंडप में आज उदयपुर बैडमिंटन संघ के चुनाव संपन्न हुए। यह चुनाव वर्ष 2022 से 2026 तक के लिए राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के.के. शर्मा व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक डॉ. हिमांशु राजौरा एवं उदयपुर ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक डॉ दीपांकर चक्रवर्ती की मौजूदगी में संपन्न हुए। उदयपुर बैडमिंटन संघ के चुनाव अधिकारी एडवोकेट कपिल टोड़ावत ने चुनाव का प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं सभी पद पर चुनाव निर्विरोध हुए। नवीन कार्यकारिणी के अनुसार कमल भंडारी अध्यक्ष व सुधीर बक्शी सचिव बने। वहीं वीनू हिरानी कोषाध्यक्ष, राजेंद्र गुलूडिया, सुरेंद्र नाहर, योगेश पोखरना, हिम्मत सिंह पोरवाल, विनय जोशी, भगवान स्वरूप वैष्णव उपाध्यक्ष, चांद चावत संयुक्त सचिव, विप्लव माथुर, अमरकांत खुराना, सुखराम दलाल, हेमंत पंडा, विक्रमादित्य चावला, महिपाल सिंह झाला, जितेंद्र जैन, माया चावत, नीलम इस्सर, कुशग्रह मेहता, उत्कर्ष बख्शी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। यह जानकारी उदयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव सुधीर बक्शी ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!