वारदात करने से पहले हिस्ट्रीशीटर लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
udaipur 1 मार्च। उदयपुर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना सूरजपोल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते किसी बड़ी वारदात से पहले हिस्ट्रीशीटर जावेद खान उर्फ लाला पुत्र मुन्ना खान निवासी दिवानशाह कॉलोनी, पटेल सर्कल थाना सूरजपोल जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस जप्त करने में सफलता हासिल की है।
एसपी योगेश गोयल द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं प्रभारी डीएसटी श्याम सिंह रत्नू व एसएचओ रतन सिंह चौहान मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से शुक्रवार को कब्रिस्तान के पास, रेल्वे कोलोनी से अभियुक्त जावेद खान उर्फ लाला को एक लोडेड देशी पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने पूछताछ में उक्त देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस रंजिश रखने वालों को डराने धमकाने के लिये सिकन्दर लाला निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ से खरीद कर लाना बताया है। जावेद खान उर्फ लाला थाना सूरजपोल का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों पर मारपीट, लूट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ, छेडछाड, चोरी नकबजनी, हत्या का प्रयास आदि के करीब ढाई दर्जन प्रकरण दर्ज है।
अभियुक्त से देशी पिस्टल की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहन पूछताछ के लिए मुलजिम का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है।