उदयपुर के युवा उद्यमी तुषार रियलिटी फंडिंग शो हॉर्स स्टेबल में भाग लेते नजर आएंगे

उदयपुर 18 अगस्त। लेकसिटी के युवा उद्यमी तुषार सुहलका जल्द भारत के सबसे बड़े रियलिटी फंडिंग शो हॉर्स स्टेबल में भाग लेते नजर आएंगे। हॉर्स स्टेबल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी लेके आए है, जो कि शार्क टैंक की तरह एक रियलिटी फंडिंग शो है। इसमें  स्टार्ट फाउण्डर अपना बिजनेस आइडिया इनवेस्टर्स के सामने रखते है और इनवेस्टर्स द्वारा आइडिया पसंद आने पर स्पॉट फंडिंग की जाति है। पूरे देश से इस शो में भाग लेने के लिए लगभग 22000 स्टार्टअप्स ने अप्लाई किया था, जिनमे से सिर्फ 28 स्टार्टअप्स फाइनल राउंड के लिए चुने गए जो कि टीवी पर अपना आइडिया इन्वेस्टर्स को पिच करते नजर आएंगे। उद्यमी हिमांशु जैन बताते हैं हमारे उदयपुर के सविना निवासी, 31 वर्षीय, तुषार सुहलका चुने गए फाइनल 28 स्टार्टअप्स में से एक रेग्रिप टायर के फाउंडर है। वह बताते है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने में 4 माह से भी अधिक का समय लगा और तुषार ने 7 राउंड इंटरव्यू दिए फाइनल तक पहुंचने के लिए। हर इंटरव्यू राउंड में उन्हे एवं स्टार्टअप आइडिया को अलग पैरामीटर्स पर स्क्रीन किया गया। तुषार ने पिछले साल जुलाई 2021, कोविड वेव में अपने स्टार्टअप रेग्रिप टायर की शुरुआत की थी, रिग्रिप जो कि भारत कि पहली रिफर्बिश्ड टायर कंपनी है, पुराने और घिसे हुए टायरों को रिफर्बिश करके उन्हे नए जैसा चलाने योग्य बना देती है। कंपनी इन टायर्स को नए टायर के मुकाबले आधे रेट में कस्टमर को उपलब्ध कराती है, साथ ही टायर को रिफर्बिश करके कंपनी हर टायर पर 56 लीटर ऑयल, 44 किलो रबर और 10 किलो कार्बन एमिशन वेस्ट होने से बचाती है सिर्फ 10 महीनो में 4500 से अधिक टायर देश के विभीन शहरो में अपने नियुक्त किए गए टायर डीलर द्वारा बेच चुके है। तुषार बताते हैं, उनका सपना रिग्रिप को दुनिया की सबसे भरोसेमंद रिफर्बिश्ड टायर ब्रांड बनाने का है। जब उन्होंने कंपनी कि शुरुआत कि तब सिर्फ एक आइडिया था जिससे वो बिजनेस बनाना चाहते थे, उन्हे उम्मीद नही थी कि इतने कम समय में लोग इतना पसंद करेंगे हमारे टायर को, महीने दर महीने नए कस्टमर जुड़ते जा रहे है और सेल्स बढ़ती जा रही है। शो में शिरकत करने पर तुषार बताते है कि जब तक मुंबई नही पहुंचा था शूट के लिए और सुनील शेट्टी से नही मिला तब तक यकीन नही हो पा रहा था की छोटे से शहर उदयपुर से एक सर्विस क्लास परिवार का लड़का पूरे  देश से चुने गए 28 स्टार्टअप्स में से एक है।  तुषार बताते है कि उनका आइडिया इन्वेस्टर्स को काफी पसंद आया और  शो में उन्हे 2 करोड़ की फंडिंग भी मिली।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!