उदयपुर, 29 जुलाई। मानसिक अवसाद निवारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी उदयपुर की अन्तर्राष्ट्रीय मनोविश्लेषक और काउंसलर डॉ. अंजू गिरी को राष्ट्रीय स्तर के उपभोक्ता अधिकार संगठन, नई दिल्ली की कार्यकारिणी 2022-23 में राष्ट्रीय महिला समिति सदस्य नियुक्त किया गया है।
उपभोक्ता अधिकार संगठन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन प्रकाश शर्मा ने बताया कि उदयपुर की डॉ. अंजू गिरी को संगठन में राष्ट्रीय समिति (महिला) सदस्य नियुक्त किया है और उनकी जानकारी एवं अनुभव को देखते हुए ‘उपभोक्ता मानसिक अवसाद निवारण’ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने बताया कि डिप्रेशन और चिंता मुक्ति के क्षेत्र में काउंसलर के रूप में लंबे अर्से से कार्य कर रही डॉ. अंजू की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी और इनके अनुभवों का बेहतर लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा। डॉ. अंजू देश भर में मानसिक अवसाद के क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों को जीवनदान दे रही है।
उल्लेखनीय है कि मानसिक तनाव से ग्रस्त आत्महत्या की ओर बढ़ते सैंकड़ांे लोगों को रोकने में कामयाब शहर के न्यू भूपालपुरा निवासी डॉ. अंजू को गत जून माह में ही अहमदाबाद में नॉलेज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) के राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवूसिंह जोसिंह भाई चौहान और अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पिछले कई वर्षों से मनोविश्लेषक के तौर पर काम कर रही डॉ. अंजू इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और प्रादेशिक सम्मान प्राप्त कर चुकी है। डॉ. अंजू वेल बीइंग सोसाइटी, इनर वील क्लब और उदयपुर वुमन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा मेंटल हेल्थ क्षेत्र में प्रोत्साहन पुरस्कार के साथ दो बार बेस्ट मेंटल हेल्थ फ़र्स्ट एडर अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी है।