उदयपुर का यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के लिये नामांकन ; होटल एसोसिएशन की पहल

होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात व चर्चा के बाद आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को सुबह 10:40 बजे उदयपुर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री यशवर्धन राणावत ने नए पर्यटन मुख्य सचिव, श्री रवि जैन साहब से जयपुर में मुलाकात की। इस बैठक में उदयपुर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और होटल एसोसिएशन उदयपुर (HAU) के ‘विजन 2047’ पर बात हुई। प्रमुख बिंदु निम्नलिखित थे:

1. उदयपुर शहर में बुनियादी ढांचे की चुनौतियाँ।
2. होटल मालिकों द्वारा सामना की जा रही सभी समस्याएँ, जैसे 10 वर्षों या वन टाईम के लिये के विभिन्न लाइसेंसिंग की आवश्यकताएँ इत्यादि ।
3. उदयपुर को ‘यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी’ का दर्जा दिलाने के लिए नामांकन, जो शहर के विकास में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

श्री जैन ने हमारी पहलों की सराहना की और आगे सहयोग के प्रति गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने अपनी अगली उदयपुर यात्रा के दौरान हमसे व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा जताई और उदयपुर का हमारे नज़रिए से दौरा करने का अनुरोध किया। पूरी चर्चा के दौरान उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना और धैर्यपूर्वक विचार-विमर्श किया।

हम उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री, राजकुमारी दिया कुमारी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे कार्यों से श्री जैन को अवगत रखा और उन्हें पूरा सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। बैठक में  पर्यटन उपनिदेशक जयपुर, श्री भूपेंद्र सिंह जी शेखावत भी उपस्थित थे।

राजस्थान सरकार का धन्यवाद, जिसने हमें अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया। नवीन अध्यक्ष श्री सुदर्शन देव सिंह कारोही के नेतृत्व में होटल एसोसिएशन उदयपुर नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!