मंत्री खाचरियावास ने टीम के कार्यों को सराहा
उदयपुर, 17 अगस्त। उदयपुर एनिमल फीड की टीम द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर मौके पर अमृत महोत्सव बनाया गया। मुख्य समारोह स्थल गांधी ग्राउंड पर राज्यमंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने टीम को प्रोत्साहित किया। मंत्री खाचरियावास ने बेजुबानों के प्रति सेवा भाव व टीम के कार्यों की सराहना की व दान स्वरूप राशि भेंट की।
उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा इस तरीके से सेवा कार्य लगाना संस्थान की कामयाबी है। रवि भावसार ने बताया कि मेगा एनिमल ड्राइव कार्यक्रम के समापन अवसर पर आलोक संस्थान के प्रदीप कुमावत, समाजसेवी नानालाल वया, वीसीडी कॉलेज के डायरेक्टर अंकुर मेहता, सुलभा मेहता व इंस्प्रो टीम के संस्थापक निखिल शर्मा और सदस्य आशीष बागड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर टीम की द्विपी जैन, कुशाग पुरोहित, आयुष आमेटा, निशु सेन, आशीष जैन, डिंपल कुमावत, देव तितरडी, रोहित, रत्नेश, संदीप मीणा आदि टीम मेंबर्स को सम्मानित किया गया। संस्था की सचिव डिंपल भावसार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 75 टीम के 350 से अधिक सदस्यों ने उदयपुर शहर के 75 इलाकों में जाकर 10 हजार से अधिक बेजुबानांे को भोजन उपलब्ध कराया।