उत्कृष्ट सेवा के लिए डूंगरपुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र डामोर को सम्मान

डूंगरपुर, 25 फरवरी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में डूंगरपुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र डामोर को उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है। उदयपुर पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में आईजी राजेश मीणा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। नवीनचंद्र डामोर को उनके उत्कृष्ट कार्य, कई मामलों के सफल खुलासे और बेहतरीन सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया है। इससे पहले भी वे उत्तम सेवा चिन्ह और डीजीपी डिस्क से सम्मानित हो चुके हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!