उड़ान योजना के तहत किया निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण

उदयपुर. जिले के भींडर स्थित गजेंद्र सिंह शक्तावत राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को  आई एम शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इस अवसर पर भींडर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी व्यास उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज के दौर में महिला सशक्तिकरण क्यों आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं दो दशक पहले की स्थिति से काफी बेहतर स्थिति में है, इसका कारण महिलाओं को मिलने वाले अधिकार एवं सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किए जाने वाले प्रयास है। कार्यक्रम में उपस्थित 49 छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक आचार्य अली असगर बोहरा तथा कॉलेज में अध्यापन का कार्य कर रहे लवेश पोरवाल, कुसुम पुरोहित एवं चंद्रकला पुरोहित उपस्थित रहे।

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य है- सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करना, माहवारी से संबंधित जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाना तथा सेनेटरी नैपकिन को निशुल्क उपलब्ध करवाना।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!