प्रधानमंत्री ने कई लाभार्थियों से किया संवाद
उदयपुर से वीसी के माध्यम से जुड़े लाभार्थी एवं अधिकारी
उदयपुर 30 जुलाई। भारत सरकार के विशेष कार्यक्रम ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ का समापन 30 जुलाई 2022 को राष्ट्र स्तर के आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 100 से अधिक जिलों के प्रतिभागियों और लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान वीसी के माध्यम से उदयपुर के लाभार्थी भी कार्यक्रम में जुड़े।
एसई एवीवीएनएल के आर मीना ने बताया कि उदयपुर डीओआईटीसी वीसी हॉल में उपस्थित होकर लाभार्थियों शिवलाल, लिंबाडी देवी और अन्य लाभार्थी ने भाग लिया। इसके अलावा यहाँ टीएससी बोश ईडी, आरईसी, राज्य नोडल अधिकारी सुकुमार मिश्रा सीनियर जीएम पावरग्रिड, ए के बेहरा सीजीएम, पावरग्रिड, हर्ष बवेजा ईडी आरईसी, ए के जगेटिया डीटी टेक एवीवीएनएल, के आर मीना एसई एवीवीएनएल, राकेश सोनी एक्सईएन प्रोजेक्ट और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह है ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ कार्यक्रम
भारत की आजादी के 75 वर्ष मनाने के लिए विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा केन्द्र तथा राज्य सरकारों के सहयोग और सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पावर @ 2047’ के अंतर्गत देश के सभी जिलों में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। बिजली महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पिछले 8 वर्षों में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।
बिजली महोत्सव की शुरुआत 25 जुलाई 2022 को देश के अलग-अलग जिलों में एक साथ की गई थी। इसके अंतर्गत पिछले कुछ दिनों में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तर पर 1500 से अधिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग जगहों पर कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य मंत्री, विधायक तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने किया पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र स्कीम का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री जी ने विद्युत मंत्रालय की फ्लैगशिप पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र स्कीम का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य वितरण कंपनियों की प्रचालन दक्षता एवं वित्तीय क्षमता को बेहतर बनाना है। वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षों में 3,03,758 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ, इस स्कीम का उद्देश्य बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए बिजली कंपनियों को वित्तीय सहायता देना है, जिसका लक्ष्य उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार लाना है। इस स्कीम में देश भर के उपभोक्ताओं के लिए 25 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर की भी व्यवस्था की गई है।
रूफटॉप सोलर के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल का भी हुआ शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने रूफटॉप सोलर के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ भी किया, जिसमें आवेदन के पंजीकरण से लेकर रूफटॉप सोलर प्लांट्स की स्थापना और इसके सफल निरीक्षण के बाद घरेलू उपभोक्ताओं (‘लाभार्थियों’) के बैंक खाते में सब्सिडी राशि जारी होने तक पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन ट्रैकिंग की व्यवस्था है। राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप कार्यक्रम की अनुमानित क्षमता 4000 मेगावाट है। यह देश में सोलर रूफटॉप क्षमता की प्राप्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो COP-26 में गैर-जीवाश्म ईंधन के माध्यम से 500 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा।
2 फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा परियोजनाओं भी राष्ट्र को समर्पित
प्रधानमंत्री ने 2 फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसमें तेलंगाना में 100 मेगावाट का रामागुंडम और केरल में पानी के ऊपर तैरते 7।5 लाख से अधिक ‘मेड इन इंडिया’ सोलर मॉड्यूल के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा 92 मेगावाट का कायमकुलम फ्लोटिंग सोलर प्लांट शामिल है। कार्यक्रम के दौरान, माननीय प्रधानमंत्री जी ने एनटीपीसी की तीन प्रमुख स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिसमें राजस्थान में 735 मेगावाट की नोख सोलर परियोजना, लेह में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना और गुजरात के कवास में प्राकृतिक गैस के साथ हीलियम सम्मिश्रण परियोजना शामिल है। ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट में भारत में पहली बार सार्वजनिक उपयोग के लिए फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रयोग किया गया है। इन सभी 5 परियोजनाओं की अनुमानित लागत 5000 करोड़ रुपये है।